आप भी खेलो ग्रामीण क्रिकेट लीग इंग्लैंड कांउटी प्लेयर के साथ, अभी रजिस्ट्रेशन करे

ग्रामीण क्रिकेट लीग (GCL) में खेलेंगे इंग्लैंड कांउटी प्लेयर यश, आनलाइन आवेदन शुरू

U BHARAT Sports एसेंसी द्वारा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बदायूं ( UPCA ) अथोराइज्ड

 ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है ! इंग्लैंड कांउटी क्रिकेट में मीडिल सेक्स टीम से खेल चुके यश मसीह इस लीग में खेलते नजर आयेंगे और वह U Bharat sports के सभी प्लेयर को टिप्स भी देंगे । यश पिछले कई सीजन से मिडिल सेक्स ( इंग्लैंड) टीम का हिस्सा है । U Bharat Sports के साथ यश मसीह नये प्लेयर्स को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत ही दिलचस्प नज़र आ रहे हैं।

इस लीग का उद्देश्य है छोटे छोटे कस्बों-गांवों गली-मोहल्लों में छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें खोज निकालना, प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शित करना ।

जिससे गली-मोहल्लों के खिलाड़ी भी अपने आप को कंपटीशन के लिए तैयार कर सके , अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पहचान मिले एवं राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम में खेलने का सपना पूरा हो सके ।

किस किस को खेलना चाहिए GCL..? और क्यों..? 

1. जिन खिलाड़ियों का सपना था कि वह अपने प्रदेश या देश की टीम में खेलें पर नहीं खेल पाए ।

न जाने कितने खिलाड़ियों का सपना होता है कि वह अपने प्रदेश या देश के लिए खेलें मगर सपना पूरा नहीं होता ।

 भले ही वो महीने में लाखों रुपए तो कमा लेते हैं मगर उनका सपना सपना बन कर ही रह जाता है, किसी न किसी कारण से वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं , U Bharat sports एजेंसी अलग अलग स्टेट की टीम बना रहा है जिनके आपस में एक दूसरे स्टेट से मैंच होंगे, आप किसी भी एक स्टेट की टीम से खेल सकते हैं, और साथ ही साथ अपना बिजनेस भी करते रहे सकते हैं । U Bharat SPORTS भविष्य में अपने खिलाड़ियों को पेमेंट देने योजना पर भी काम कर रहा है ।

सभी स्टेट के खिलाड़ियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुन कर एक U Bharat sports अंतरराष्ट्रीय टीम तैयार करेगा, जो भारत vs नेपाल सीरीज भी खेलेंगे उससे आगे भी इसी तरह के सीरीज एवं लीग खेलेंगे ।

इस तरह आप खिलाड़ी इस लीग को खेल कर स्टेट खेलने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं ।

2. BCCI के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय या IPL खेलना चाहते हैं, मगर पहचान नहीं है, तो U Bharat Sports आपके लिए..

U Bharat Sports एजेंसी अपने सभी मैंच इलेक्ट्रॉनिक/ प्रिंट मीडिया कवरेज एवं लाइव टेलीकास्ट करेगा, वेस्ट खिलाड़ियों के इंटरव्यू करेगा ।

ऐसे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सबकी नज़रो में हाईलाइट होने का सुनहरा मौका मिलेगा । 

BCCI किसी खिलाड़ी को डायरेक्ट नहीं बुलाता है , उसे क्या पता कि कौन से गांव कस्बे का खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलता है, मगर जब आप हाईलाइट हो चुकें होंगे तब तमाम सिलेक्टर्स के कानों में आपका नाम गूंज रहा होगा, उनकी नजरों में आप आ चुके होंगे । आप कहीं भी ट्रायल देने जायेंगे सिलेक्टर्स आपको सबसे पहले सिलेक्ट करेंगे ।

इस लिए आपको U Bharat sports एजेंसी की लीग खेलने चाहिए

3. यदि आप शौकिया क्रिकेट खेलते हैं और आप चाहते हैं कि आपकी फैमिली, फ्रेंड, रिस्तेदार घर बैठे आपको खेलते देखें तो U Bharat Sports आपके लिए..

U Bharat Sports एजेंसी अपने सभी मैंच लाइव टेलीकास्ट करवाता है, खिलाड़ी को कलर ड्रेस उसके नाम के साथ भी उपलब्ध कराई जाती है , आप कहीं भी अपने फैमिली फ्रेंड रिस्तेदार को शेयर कर सकते हैं वो सपोर्टर अपने घर बैठ कर आपका पूरा मैच देख सकते हैं, उसके बाद भी हमेशा उस वीडियो को यूट्यूब पर देखा जा सकता है ।

 
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *