विकास खंड म्याऊं के नवीगंज में बने पशु चिकित्सालय का शिलायंस करने आए पशु धन मंत्री धर्मपाल सिंह सांसद आंवला गौवंश उनकी कार के आगे आने पर भड़के उन्होंने तत्काल डी एम बदायूं को फोन कर बताया कि सी डी ओ, बदायूं सी बी ओ, बी डी ओ म्याऊं को कार्यवाही कर रिपोर्ट मांगी है कि गौवंश खुले आम कैसे घूम रहे है जब की सरकार गौवंश के ऊपर करोड़ो रुपया खर्च कर रही