म्याऊं – थाना हजरतपुर के ग्राम हजरतपुर निवासी बच्चन सिंह पुत्र जितेंद्र पाल सिंह अपने घर से अब से लगभग तीन माह पहले नोएडा की कहकर घर से गए जिनका आज तक कोई सुराग नही लगा परिजनों ने काफी तलाश किया तो थक हारकर थाना हजरतपुर में गुमशुदगी भी दिनांक 10/12/23 को लिखवा दी थी फिर भी पुलिस ने आज तक गुमशुदा युवक को तलाश करने की जहमत नहीं उठाई परिजन बताते है कि उक्त बच्चन की शादी तीन माह पहले हुई थी बो नोएडा में रहकर बैंक में सुपरवाइजर था तो अपने सगे छोटे भाई की शादी में समल्लित होने नोएडा से आया था भाई की शादी संपन्न कराकर परिजनों से कहकर हजरतपुर से नोएडा की कहकर गया था जिसका आज तक कोई सुराग नही लगा परिजन यह भी बता रहे है कि उसका फोन बराबर लगता रहा पर उठा नही अब परिजनों को आंशका हो रही है कि उनके साथ कोई अनहोनी घटना तो नही हो गई हो उनकी पत्नी प्रिया व बुजुर्ग माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है
हुलिया–
रंग सांवला , आंख , नाक , कान , औसत कद करीब 5 फीट 7 इंच , उम्र लगभग 26 वर्ष है ।
विशिष्ट पहचान- गोल चेहरे पर दाहिनी भौंह पर चोट का निशान है,
पहनावा – नीली जींस नील जूते काली जैकेट पहने हुए हैं, दिनांक 30-11-2023 बिना बताए घर से चला गया है गुमशुदी की रिपोर्ट थाना हजरतपुर जिला बदायूं में दर्द है GD रपट नंबर 29 , दिनांक 10 12 2023 को उनके पिता श्री जितेंद्र पाल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई है, यदि किसी व्यक्ति को लापता व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो निम्नलिखित नंबरों पर सूचित करने की कृपा करें