त्योहार के मौके पर, दाल-दलिया व रिफाइंड पाकर आँगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों में दिखा उत्साह।

भसुन्दरा/उसावां। बाल विकास परियोजना उसावा के अंतर्गत ग्राम भसुंदरा में परियोजना अधिकारी गीता देवी के निर्देशानुसार आज दिनांक 31 जनवरी 2024 को सुवह दस बजे से शाम चार बजे तक दाल,दलिया व रिफाइंड का वितरण किया गया।

बताते चलें कि भसुन्दरा गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम व द्वत्तीय केन्द्र की कार्यकत्री सरोज सिंह व साजिदा वानो ने जैसे ही राशन वितरण की खबर अपने अपने सर्वे के लाभार्थियों को दी, तो एक दम से लाभार्थी राशन लेने को उमड़ पड़े। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज सिंह ने अपना राशन अपने क्षेत्र में स्थित प्राइमरी स्कूल में वांटा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री साजिदा वानो ने सरकारी स्कूल पर ले जाकर बांटना चाहा तो लाभार्थियों ने उन्हें घेर लिया कहा के यहां बांटने में क्या दिक्कत है। हम राशन हर माह की तरह यहीं से ले लेंगे, पंचायत घर या स्कूल बहुत दूर है हमें वहां दिक्कते होती हैं तभी लाभार्थियों की बात मानते हुए सहूलियत के अनुसार अपने अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज सिंह व साजिदा वानो ने हर माह की भांति बच्चों, गर्भवती माताओं सहित धात्री माताओं को राशन बांटना शुरू किया और शाम चार बजे तक मौके पर आये लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोजसिंह ने सत् प्रतिशत राशन का वितरण किया जिसमें उन्होंने बच्चे, धात्री व गर्भवती माताओं सहित कुल 174 लाभार्थियों को राशन वांटा।वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री साजिदा बानो ने बताया के आज लगभग 100 लाभार्थियों का राशन बंट चुका है, शेष बचे लाभार्थियों को अगले दिन राशन वितरण किया जाएगा और हर संम्भव तरह से प्रचार प्रसार करा कर शत प्रतिशत राशन को लाभार्थियों में बांट दिया जाएगा।

वहीं लाभार्थियों के चेहरे इस त्यौहार के मौके पर राशन वितरण होने से खिले हुए दिखाई दे रहे थे। सभी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज सिंह व साजिदा वानो की वाह वाही की, शुरू से अंत तक शांतिपूर्वक ढंग से लाभार्थियों ने राशन प्राप्त किया। लाभार्थियों से पूछताछ करने पर पता चला कि किसी क्षेत्र में किसी तरह की कोई समस्या लाभार्थियों को नहीं हुई है सभी ने खुशी-खुशी अपना राशन प्राप्त किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *